रांची:- पुलिस महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को 26 जुलाई को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी से आया गिरोह ओरमांझी क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड में कॉपर वायर की डकैती की योजना बना रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (सिल्ली) श्री अनुज उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
गठित टीम ने निर्माणाधीन भारत माला प्रोजेक्ट रोड, ग्राम चेतनबाड़ी के पास छापेमारी कर तीन अपराधियों — जय प्रकाश पासवान, दिनेश चौधरी एवं भोला चौधरी — को गिरफ्तार किया। ये सभी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बरामदगी:
- एक देसी कट्टा
- दो जिंदा कारतूस
- चार मोबाइल
- दो जियो सिम
- ₹1710 नगद
- बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो (RC नंबर WB38AH2738)
- तार काटने वाले औजार (कटर, प्लास)
- अन्य खाद्य सामग्री
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपराधियों ने अन्य जिलों में भी डकैती की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपियों में से सभी के विरुद्ध पहले से ही आपराधिक इतिहास दर्ज है। जय प्रकाश पासवान पर अपहरण व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले, दिनेश चौधरी पर आर्म्स एक्ट और योजना बनाकर अपराध करने का आरोप, तथा भोला चौधरी पर रजरप्पा एवं गोला थानों में दर्ज मामले हैं।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- श्री अनुज उरांव, पुलिस उपाधीक्षक (सिल्ली)
- श्री अनिल कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, ओरमांझी
- सतिश कुमार, नितीश कुमार, अनुप कुमार सिंह (सहायक निरीक्षक)
- आरक्षी: सतिश कुमार, उदय कुमार सिंह
ओरमांझी थाना कांड संख्या 140/25, दिनांक 27.07.25, धारा 310(4)/310(5) बीएनएस तथा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही l
रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पावर ग्रिड में संभावित डकैती टल गई और एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस अधीक्षक रांची ने टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए बधाई दी है।