Ranchi : रांची पुलिस ने नशीली पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें अजित कुमार गुप्ता, अमन जयसवाल, नंदन वर्मा और हर्ष कुमार शर्मा शामिल है. इनके पास से ब्राउन शुगर, स्मार्टफोन, स्कूटी और नकदी की भी बरामदगी हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है. इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई और छापेमारी की. इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी ने स्वीकार किया है कि वे नशीला पदार्थ रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते हैं. इन पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ पहले भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.