रांची पुलिस के द्वारा 14 चक्का ट्रक में लोड अवैध शराब को किया जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

The Ranchi News
5 Min Read

रांची: दिनांक 22/07/2025 को समय करीब 14.30 बजे वरीय पदाधिकारी के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुमला की ओर से एक 14 चक्का ट्रक जिसका रजि० नं0-UP63AT-6332 में अवैध शराब लोड करके NH-43 गुमला राँची मेन रोड से राँची की ओर आ रही है।

सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना अन्तर्गत ग्राम असरो भारत पेट्रोल पम्प के पास NH-43 गुमला राँची मेन रोड पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग लगाया गया। थोड़ी ही देर में एक 14 चक्का ट्रक यहाँ पर आया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। ट्रक के चालक एवं खलासी से ट्रक में क्या है, पुछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमलोगों को पता नहीं है। तत्पश्चात चालक से ट्रक खोलकर सामान दिखाने हेतु बोला गया तो चालक के द्वारा बताया कि ट्रक में विदेशी शराब भरा हुआ है, जिसे प्लास्टिक के बोरे में रुई से छिपाकर रखा हुआ है। इस संबंध में चालक एवं खलासी से वैध कागजात का मांग किया तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया। चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी एवं साथ में सहयोगी साथी खलासी का नाम जगदीश कुमार बताये, आगे इनके द्वारा बताया गया कि मोबाईल नम्बर 9351128520 पर मो० नं0 8302999260 से फोन आया कि कैम्पी रोड पानीपत ब्रिज के पास ट्रक रजि० नं0-UP63AT-6332 जिसमें अवैध विदेशी शराब लदा हुआ है. ट्रक को झारखण्ड राँची पार करके हजारीबाग जाने वाले रोड में किसी ढाबे पर रोक कर खड़े करने के लिए बोला गया और वहीं से कोई दूसरा चालक ट्रक को वहाँ से पटना (बिहार) में सप्लाई करना था। इन्होंने कैम्पी रोड पानीपत ब्रिज के पास जाकर ट्रक रजि० नं0-UP63AT-6332 रिसिव कर लिया गया। उक्त मोबाईल नं0 8302999260 के व्यक्ति के द्वारा फोन पर रास्ता और लोकेशन बताया जा रहा था, और पुलिस और सेल्स टैक्स ऑफिसर द्वारा रास्ते में चेकिंग से संबंधित जानकारी दे रहा था। उक्त ट्रक के चालक अर्जुन राम एवं साथी खलासी जगदीश कुमार के सामने ट्रक को खोला गया तो रूई से भरा प्लास्टिक बोरा हटाने पर उक्त ट्रक में विदेशी शराब (01) Mc Dowells (180ml) 277 कार्टून X 48 बोतल 13296 बोतल। (02) Mc Dowells No 1 (375ml)-305 कार्टून X 24 बोतल = 7320 बोतल, (03) Mc Dowells No 1 (750ml)-221 कार्टून X 12 बोतल = 2652 बोतल पाया। सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN CHANDIGARH ONLY लिखा हुआ पाया गया।

तत्पश्चात ट्रक रजि० नं०-UP63AT-6332 एवं उक्त वाहन में लोड विदेशी शराब एवं चालक के पास से 02 मोबाईल फोन और खलासी के पास से एक आई फोन-11 मोबाईल एवं उनके पास से सीलवर रंग रॉउटर एव उजला रंग का रूई से भरा प्लाटिक के 20 बोरा को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया एवं चालक अर्जुन राम एवं खलासी जगदीश कुमार को विधिवत् गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में बेड़ो थाना काण्ड सं0-72/2025, दिनांक-22.07.2025, धारा-274/275/292/338/336(3)/111/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता।

1. अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी उम्र करीब 44 वर्ष पिता नवला राम ग्राम सनावड़ा थाना सदर जिला बाडमेर (राजस्थान)।

2. जगदीश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता कालू राम ग्राम कापराऊ थाना चौहटन जिला बाडमेर (राजस्थान)।

 

बरामद एवं जप्त सामानों का विवरण:-

1. Mc Dowells No. 1 (180ml) 277 कार्टून X 48 बोतल = 13296 बोतल ।

2. Mc Dowells No 1 (375ml)-305 कार्टून X 24 बोतल = 7320 बोतल । 2652 बोतल पाया।

3. Mc Dowells No 1 (750ml)-221 कार्टून X 12 बोतल

4. मोबाईल फोन 04 पीस

5. सीलवर रंग रॉउटर 01 पीस

6. उजला रंग का रूई से भरा प्लाटिक के 20 बोरा

 

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मीः-

1. श्री अशोक राम, पुलिस उपाधीक्षक, बेड़ो।

2. श्री उत्तम कुमार उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक, बेड़ो

3. श्री देव प्रताप प्रधान, थाना प्रभारी, बेड़ो।

4. श्री नंदु पैरा, पु०अ०नि०, बेड़ों।

5. श्री अनिल टोप्पो, पु०अ०नि०, बेड़ो।

6. बेडो थाना रिजर्व गार्ड

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *