रांची: झारखण्ड प्रकृति की गोद में बसा हुआ राज्य है। जहाँ का प्रकृति सौन्दर्य अद्वितीय है। राँची जिला में पर्यटन स्थल के रूप में कई जलप्रपात, झरने, डैम, घाटीक्षेत्र, ट्रैकिंग स्थल विद्यमान है। वर्षा के मौसम में अत्यधिक वर्षा के कारण इन पर्यटन स्थलों में पानी का बहाव काफी अधीक हो जाता है तथा इन पर्यटन स्थलों में लगातार वर्षा के कारण फिसलन अधीक होने दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। राँची पुलिस जिलावासियों से यह अपील करती है कि अत्यधिक वर्षा एवं जल के तेज प्रवाह के दौरान पर्यटन स्थलों पर न जाए अन्यथा उक्त परिस्थिति में दुर्घटना घटित हो सकती है। सभी थाना क्षेत्रों में अवस्थित प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के संचालको, पर्यटन मित्रों से भी यह अपील है कि इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को आने से रोके तथा जान माल के संभावित खतरे की जानकारी उन्हें प्रदान करें। सभी का जीवन अनमोल है, ठोड़ी सी असावधानी एवं अति उत्साह से आपके जानमाल की ख़तरे की संभावना बनी रहती है। जिला के प्रत्येक व्यक्ति को जानमाल की सुरक्षा प्रदान करना राँची पुलिस का सर्वोच्च कर्तव्य है तथा इस दिशा में राँची पुलिस सदैव तत्पर है। जिला के सभी थाना प्रभारी को पर्यटन स्थल पर विशेष निगरानी रखने एवं सुरक्षा उपाय व अपातकालीन बन्दोवस्त करने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।
राँची पुलिस की अपील
