रांची:- रांची नगर निगम कर्मचारी संघ, नगर निगम के बाहर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर धरना पर बैठे है। जिसमें नगर निगम सफाईकर्मियों और उनके परिजनों का अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन इस बीच चार प्रदर्शनकारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसमें छुनिया देवी, रीमा कुमारी, रजनी तिर्की, इंदु गाड़ी थे। गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनशनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं और बिना रिक्ति के भी अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
*पांच महीने से अटका मामला, परिजन परेशान*
मृत सफाईकर्मियों के 120 परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम अब तक सिर्फ 52 मामलों को जिला स्थापना समिति को भेज पाया है। बाकी आवेदनों पर कोई निर्णय नहीं हुआ है क्योंकि निगम में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद खाली नहीं हैं।
2010 की तरह मिले राहत, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2010 में बिना पद रिक्त हुए भी 55 लोगों को नौकरी दी गई थी, तो इस बार उनके साथ भेदभाव क्यों? परिजनों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन लापरवाह बना हुआ है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
समाधान नहीं तो और तेज होगा आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो अनशन और उग्र होगा। अब निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर मसले का हल निकालता है या सफाईकर्मियों के परिवारों को और संघर्ष करना पड़ेगा।