रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दिनांक 09.06.2025 को जेबीवीएनएल और जेआरडीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जेबीवीएनएल और जेआरडीसीएल के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जनहित में काम करने का निर्देश दिया गया, ताकि विकास कार्यों को तेज गति से ससमय पूरा किया जा सके।