रांची डीसी जनता दरबार में जिलावासियों की समस्याओं से हुए अवगत

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आज आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की गई। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए उपायुक्त द्वारा अविलंब जांच कर यथाशीघ्र समाधान का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में भूमि, अवैध बालू ढुलाई, रोजगार, शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया गया।

केस-1 संजीवनी महिला समिति द्वारा कोर्ट परिसर में दाल-भात केन्द्र के संचालन हेतु चयन में गड़बड़ी की शिकायत की गयी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

केस-2 जनता दरबार में सिल्ली प्रखण्ड अंतर्गत श्यामनगर क्षेत्र स्थित राढू नदी पर बालू के अवैध खनन की शिकायत पर उपायुक्त द्वारा अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को पुलिस के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

केस-3 अनगड़ा में शिक्षक नम्रता प्रकाश ऑटिज्म से ग्रसित अपने बच्चे समुचित इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण की गुहार लेकर जनता दरबार में आयी थीं। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में उपरोक्त के अतिरिक्त भूमि से संबंधित अन्य आवेदन भी जिला वासियों द्वारा दिये गये, जिस पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अपर समाहर्त्ता को जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *