राँची:- रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 34 स्थित गंगानगर में रांची सिटीजन फोरम की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों ने एक स्वर में पेयजल की समस्या से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि रात में भी पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है, पुराना बोरिंग खराब पड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में नए बोरिंग का नितांत आवश्यकता है, साथ में सड़क निर्माण के साथ में नाली का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र लोगों को असुविधा हो रही है। काफी स्ट्रीट लाइट खराब है, जिसके वजह से रात को छीना झपटी होती है। अमृत योजना के तहत हर घर में नल से जल का कनेक्शन वर्ष 2022 में ही दे दिया गया है, लेकिन अभी तक उसमें वाटर सप्लाई का काम शुरू नहीं हुआ है। क्षेत्र में नशाखोरी की भी समस्या बढ़ते जा रही है, और विधि व्यवस्था का संकट गहराता जा रहा है।
सचिव रेणुका तिवारी ने उपस्थित लोगों को कहा कि आप इसकी लिखित शिकायत प्रशासक, रांची नगर निगम से करें, फोरम भी सहयोग करेगा।
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, सचिव रेणुका तिवारी, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, वार्ड 5 के संयोजक मनीष बक्शी और वार्ड 34 के संयोजक बबलू कुमार सिंह सहित अनुज ठाकुर, बुद्धेश्वर उरांव, विकास सिंह, ललन कुमार साहू, गौतम पाठक, अक्षय झा, अभय कुमार पांडेय, सनी कुमार, शिवनारायण दास, वीरेंद्र दास, नैंसी जायसवाल, नीतू देवी, केदार प्रसाद, महेश कुमार, विजय पांडेय, सुभाष चौरसिया, नीलम कुमारी, प्रमोद कुमार, निभा देवी, स्वीटी देवी, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, सोनी चौरसिया, लक्ष्मी कुमारी, दुलारी देवी, लालमुनी देवी, रंजन माथुर, सुरेंद्र दास, उपेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा, शिवचंद्र दास, वीरेंद्र कुमार, रामानुज तिवारी, रमेश कुमार गोयल, रमेश शर्मा, उदय पांडे, बिंदेश्वरी, विजय जायसवाल, देवेंद्र चौधरी, अनुज अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार पांडेय, राधा देवी, इत्यादि उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन हरीश नागपाल ने किया।