रांची: राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। ये विकास कार्य नागरिक सुविधाओं में सुधार और आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
शिलान्यास किए गए प्रमुख स्थानों में शामिल हैं:
वार्ड 27 और 28 अंतर्गत, गोपाल मंदिर, चुन्नभट्टा चौक, कैलाश नगर, मधुकम रोड नंबर 5, श्रीनगर रोड नंबर 1, वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत लोहारा कोचा, हनुमान मंदिर के समीप, वीर बिरसा नगर।
इन कार्यों का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. महुआ माजी ने कहा कि वे रांची के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और विशेष रूप से उपेक्षित एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख हैं:
समाजसेवी सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, विकास शर्मा, कैलाश वर्मा, अरुण सिंह, संदीप चौधरी, कारू कुमार, राजेश रजक, रितेश विश्वकर्मा, अजय सिंह, राजेश निषाद, विजय गुप्ता, प्रभात विश्वकर्मा, अनील चौधरी।
ये कार्य रांची को एक विकसित, सुगम और जनोन्मुखी शहर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम हैं।