झारखंड: केंद्र की ओबीसी सूची में कमलापुरी, जायसवाल, बरनवाल, माहुरी आदि को शामिल करने की मांग, राजेश गुप्ता ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा ज्ञापन

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने झारखंड के स्टेट गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मान्यवर हंसराज अहीर के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में मांग की है कि राज्य के सूची में शामिल कमलापुरी, जायसवाल, कसौधन, बरनवाल, माहुरी आदि जातियों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जातियां झारखंड की ओबीसी सूची में हैं, लेकिन केंद्र की सूची में नहीं हैं। इस बाबत दिल्ली में भी माननीय अध्यक्ष महोदय को ज्ञापन सोपा था.

प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने अन्य मांग रखी जिसमें आरक्षण की सीमा 50% को समाप्त कर ओबीसी को भी जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने देश और प्रदेश में ओबीसी मंत्रालय गठन करने ओबीसी पर लागू क्रीमी लेयर को हटाने सात जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य है उसे जनसंख्या अनुपात में करने सीएनटी में शामिल ओबीसी की जातियां चंद्रवंशी आदि को उनके विकास के लिए सीएनटी डेवलपमेंट कमीशन बनाने सहित अन्य मांग की ज्ञापन सौंप है मौके पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के आर्थिक सलाहकार सुनील जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह दिलीप वर्मा पारस जायसवाल प्रदीप कुमार माहुरी शिवकुमार गुप्ता माहुरी नीरज कुमार किशोरी प्रसाद डॉ प्रोफेसर जयंत कश्यप राम लखन साहू संतोष शर्मा निर्मल शाह बरनवाल कमलापुरी कसौधन माहुरी जयसवाल आदि जातियों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *