राँची: बड़े खुशी की बात है भगवान श्री राम की अनुपम कृपा एवं अनुकम्पा से श्री राम कथा आयोजन ट्रस्ट, बोकारो के सानिध्य में झारखंड को पुनः श्री राम कथा का आयोजन करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र एवं श्री राम कथा के समज्ञ पूज्य श्री राजन जी महाराज अपनी अमृतवाणी से श्री राम कथा का रसपान श्रद्धालु भक्तों को 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक अपराह्न 3:00 बजे से 7:00 बजे तक बोकारो के सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में कराएंगे।
भागवत प्रेमी रांची निवासी प्रमोद सारस्वत ने बताया 15 जनवरी 2023 को रांची के हरमू मैदान में श्री राजन जी महाराज ने अपने मुखारविंद से श्री राम कथा के रसपान की अमृत वर्षा का लाभ कथा श्रोताओ के बीच दिया था।
श्री सारस्वत ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पुनः झारखंड के बोकारो में इनका आगमन 27 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच हो रहा है ।
कथा के प्रथम दिन श्री राम कथा महिमा, शिव पार्वती विवाह, श्री राम जन्मोत्सव, बाल लीला, सीताराम विवाह ,श्री राम मंगल यात्रा ,केवट प्रसंग, भरत चरित्र ,एवम 4 अप्रैल को सुंदरकांड तथा श्री राम राज्याभिषेक महाराज श्री के मुखारविंद से इन गाथाओं के अमृतवाणी के रसपान का आनंद आप उठा सकेंगे।
प्रमोद सारस्वत ने बताया कि कथा में शामिल होने के लिए रांची सहित अन्य जिला से से काफी संख्या में लोग बोकारो कथा श्रवण को जा रहे हैं।
रांची से मुख्य रूप से प्रेमचंद श्रीवास्तव(लाला जी ),प्रमोद सारस्वत मुकेश काबरा, प्रकाश धेलिया ,सज्जन पाड़िया, निर्मल जालान, राजू पोद्दार नेमीचंद अग्रवाल,आनंद माणिक, दीपक पाठक, गोपाल सोनी , धर्मेंद्र तिवारी,सहित काफी संख्या में लोग कथा में शामिल होंगे।
आप सभी कथा प्रेमियों से आग्रह कि आप भी सपरिवार, ईस्ट मित्रों संग बोकारो सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में पहुंच कर श्री राम कथा गंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को कृतार्थ करें।
उपरोक्त जानकारी प्रमोद सारस्वत ने दी ।