बारिश ने बढ़ाई सब्जियों की कीमतें, आम जनता परेशान

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: — राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने सब्जियों की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है। मंडियों और फुटकर बाजारों में टमाटर, भिंडी, फूलगोभी, परवल जैसी आम सब्जियां आम लोगों की पहुंच से बाहर होती नजर आ रही हैं।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर जलजमाव की वजह से सब्जियों की कटाई और परिवहन प्रभावित हुआ है। परिणामस्वरूप, मंडियों तक पर्याप्त मात्रा में ताजा सब्जी नहीं पहुंच पा रही है।

बारिश बनी बड़ी वजह

रांची के लालपुर सब्जी बाजार में विक्रेता सुरेश महतो कहते हैं, “बारिश की वजह से गांवों से माल समय पर नहीं आ पा रहा है। जो थोड़ी बहुत सब्जी आ भी रही है, वो भीगी या सड़ी हुई होती है। अच्छे माल की कीमत अपने आप बढ़ जाती है।”

कई सब्जियों की कीमत दोगुनी हुई

  1. टमाटर: ₹80 से ₹100 प्रति किलो
  2. भिंडी: ₹60 से ₹70 प्रति किलो
  3. परवल: ₹70 से ₹90 प्रति किलो
  4. फूलगोभी: ₹50 से ₹80 प्रति किलो

किसान भी परेशान

किसानों का कहना है कि अधिक वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सब्जी की फसलें सड़ने लगी हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन लागत भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश में माल लाना ज्यादा जोखिम भरा हो गया है।

खरीदारों की जेब पर असर

आम ग्राहक अब कम मात्रा में सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी रीता देवी कहती हैं, “पहले जहां हफ्ते भर की सब्जी ₹300 में आ जाती थी, अब वही ₹500 से ऊपर जा रही है। घर का बजट बिगड़ गया है।”

सरकार से राहत की मांग

स्थानीय व्यापारी संघ और किसान संगठन राज्य सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं ताकि परिवहन, भंडारण और आपूर्ति शृंखला को व्यवस्थित किया जा सके और महंगाई पर काबू पाया जा सके।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *