लोहरदगा : आज दिनांक 25/3/2025 दिन मंगलवार को पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव द्वारा लोहरदगा विधानसभा अंतर्गत क्रमशः प्रखंड भण्डरा, प्रखंड लोहरदगा, प्रखंड किस्को, प्रखंड कुड़ु के प्रखंड मुख्यालय का मैराथन दौरा कर कृषकों एवं आमजनों से मुलाक़ात की और ओलावृष्टि से हुए नुक़सान एवं प्रभावित कृषकों से मुलाक़ात किया एवं विभागीय पदाधिकारियों से बैठक कर जल्द कारवाई करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि लोहरदगा में तेज बारिश एवं ओलावृष्टि के बाद फसल को हुए नुक़सान का आकलन शुरू किया जा चुका है फसलों के नुक़सान पर मुआवज़ा राशि का भुगतान विभाग द्वारा जल्द किया जाएगा साथ ही जिले में गेहूं, सरसों, चना,टमाटर, प्याज, आलू, गोभी, मटर, तरबूज, खीरा सहित अन्य फसल भी ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं. यहां के किसानों के समक्ष अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है.कई किसान ऋण लेकर खेती कर रहे थे लेकिन बारिश के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है भण्डरा प्रखंड में 1480 लोहरदगा प्रखंड में 36 एवं किस्को प्रखंड में 369 कुरु में 20 आवेदन प्राप्त हुए है जिसपर संवेदनशील रूप से कारवाई की जा रही , सभी ग्रामीणों को आश्वस्त करता हूँ जल्द छतिपूर्ति की जाएगी,अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर फसल के नुकसान की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हुआ है प्रखंड और अंचल के पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर जिला मुख्यालय में फसल नुकसान के आकलन से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।मौक़े पर एडिशनल कलेक्टर जितेंद्र मुंडा, सभी अंचल के बीडीओ , सीओ, ज़िलाद्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिप अध्यक्ष रीना भगत, विशाल डुंगडुंग, संदीप गुप्ता,सामूल अंसारी, तनवीर गौहर,यूनुस अंसारी, जुगलभगत, सत्यदेव भगत, आनिस अहमद, इक़बाल ख़ान, डोमना उराँव, एनुल अंसारी, अरसद अयूब, संभु प्रजापति, रौनक़ इक़बाल, सुमित्रा भगत,असलम अंसारी, सनियारो उराँव,वरिया देवी, विजय उराँव, काले उराँव, रंजन उराँव, हरिदास उराँव, संजू तुरी, रंजित नायक, इकरामूल अंसारी, कैश आलम , हसबुल अंसारी, सुशीला देवी, सरिता देवी,सोमे उराँव, नुसरत अंसारी,लालू उराँव, संतोषी उराँव, सुशील उराँव, मन्नान अंसारी,शशिकांत उराँव, उल्फ़त अंसारी,मक़दूम अंसारी, साहजहा अंसारी, सहजाद अंसारी, तसलीम अंसारी, कमरूल इस्लाम,रफ़ीकअंसारी, जमील अंसारी, वीरेंद्र उराँव,मुज़ाहिरअंसारी,पुनीता उराँव,ख़लील अहमद,अमजद अंसारी, रेयाज अंसारी, प्रमोद साहू, साक़ीर अंसारी, मुनीम अंसारी,कामिल तोपनों, नसीम अंसारी, सेख सादिक़,प्रकाश उराँव, परवेज़ अंसारीमनीष उराँव, सूरज मुंडा, जैनुल अंसारी,राजकुमार उराँव,अबू रेहान, रसीद अंसारी, नयूम अंसारी, मजीद पावरिया , मनोज टोप्पो, सुनील भगत, रवुल पावरिया,मुनि देवी, महावीर उराँवआदि उपस्थित थे।
ओलावृष्ठि से प्रभावित लोगों को जल्द उचित मुआवज़ा भुगतान किया जाएगा : डॉ रामेश्वर उराँव।
