राँची:-झारखण्ड के राँची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले को लेकर चल रही ग्रामसभा में लापुंग थाना के पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है। इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी समेत दो पुलिसवाले घायल हुए हैं।
लापुंग थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए राँची लाया गया है। इस मामले में बेड़ो डीएसपी अशोक राम ने बताया कि लापुंग में जमीन के विवाद को लेकर चल रहे ग्रामसभा में कुछ असामाजिक तत्वों के मौजूद रहने की सूचना पर लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव ग्रामसभा में पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम पर हमला किया गया। इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी को हेड इंजरी हुई है, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है। घायल थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव का लापुंग में ही प्रारंभिक इलाज करवा कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए राँची भेज दिया गया है।
लापुंग में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। ग्रामीण एसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि ग्रामीणों को कुछ बाहर से आए लोग भड़का रहे हैं।
बता दें तीन दिन पहले राँची के बेड़ो बता दें तीन दिन पहले राँची के बेड़ो थाने पर भी हमला किया गया था। इस मामले की जांच में बाहरी लोगों का ही हाथ सामने आया था। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लोग भी बेड़ो पहुंचे थे।
उन्होंने ग्रामीणों को उकसा कर थाना में हमला कराने की घटना को अंजाम दिया था। आशंका जताई जा रही है कि बेड़ो की घटना में शामिल लोग ही लापुंग में भी थे।