रांची:- झारखंड में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत चतरा में 3.821 केजी अवैध ब्राउन शुगर समेत नशे से संबधित सामग्री बरामद की है. झारखंड में नशे के सौदागरों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की जा रही है. ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी का आंकड़ा मात्र पांच दिनों में ही करोड़ पार कर गया है. इसमें सबसे सराहनीय कार्य चतरा पुलिस के द्वारा किया गया है. नए पुलिस कप्तान के आने के बाद एक बड़े ड्रग्स कार्टेल को ध्वस्त किया गया है.
जागरुकता अभियान के बीच ताबड़तोड़ कामयाबी
झारखंड में नौजवानों को नशे से दूर करने के लिए 10 जून से व्यापक अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत, पुलिस अधिकारी शहर के चौक चौराहे से लेकर स्कूल और कॉलेज तक पहुंच रहे हैं. बच्चों को नशे से कैसे दूर रहना है और नशा उनके जीवन को कैसे बर्बाद करता है यह बता रहे हैं. इस जागरुकता अभियान के बीच पुलिस ने ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
राजधानी रांची में डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन और लोहरदगा एसपी सादिक अली रिजवी ने 11 और 12 जून को चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने चतरा में बेहद संगठित तरीके से चलाए जा रहे ड्रग्स कार्टेल पर करार हमला किया. चतरा के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में रेड कर 3.821 केजी अवैध ब्राउन शुगर, 2.784 केजी अवैध अफीम, 1.019 केजी सफेद पाउडर के साथ नगद पैसे बरामद की है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
इस कारवाई में एक महिला के साथ चार ड्रग्स पैडलर भी गिरफ्तार किए गए हैं. वही 12 जून को भी चतरा एसपी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग पांच करोड़ रुपये का ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके साथ ही साथ भारी नगद भी बरामद किया है. हाल के दिनों में
चतरा पुलिस की ड्रग्स कार्टेल के खिलाफ यह सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है. चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि ड्रग्स कार्टेल को नेस्तनाबूद करना उनका मुख्य उद्देश्य है.
हजारीबाग, रांची और लोहरदगा में भी बड़ी कार्रवाई
दरअसल, पिछले एक सप्ताह के भीतर हजारीबाग, रांची और लोहरदगा में भी नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. हजारीबाग एसपी अंजनी के नेतृत्व में ड्रग्स कार्टेल के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया है, जिसमें लाखों की कीमत का ड्रग्स बरामद किया गया है. वहीं लोहरदगा एसपी सादिक अली रिजवी ने शनिवार को करोड़ों का डोडा पकड़ा है. रांची में भी इस सप्ताह करोड़ों का डोडा बरामद किया गया है. वही आधा दर्जन ड्रग्स पैडलर्स भी जेल जा चुके हैं.
‘झारखंड में नशे के कारोबारियों को तबाह करना सबसे बड़ा उद्देश्य है. इसमें रांची पुलिस का प्रदर्शन बेहद उच्च कोटि का रहा है. पिछले डेढ़ सालों केदौरान राजधानी रांची में सबसे ज्यादा ड्रग्स कारोबारी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. बरामद की भी करोड़ों में की गई है जो आगे भी जारी रहेगा‘. –चंदन कुमारसिन्हा, डीआईजी.