रांची: रांची के अलग-अलग इलाके में छिनतई करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया।चन्दन कुमार सिन्हा (भा०पु०से०), वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा राँची शहर में हो रहे चैन छिनतई का उद्भेदन को लेकर दिये गये निर्देशों के आलोक में पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा चैन छिनतई में शामिल अपराधकर्मियों के विरूद्ध गुप्त सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा था। इसी कम में दिनांक 01.05.2025 को संध्या करीब 07.00 बजे गुप्त सूचना मिली कि चैन छिनतई एवं मोबाईल छिनतई करने के उद्देश्य से एक अपराधी कोकर लालपुर रोड़ स्थित साधु मैदान के पास स्कुटी में बैठा है तथा आने जाने वाले को रेकी कर रहा है। सूचना मिलने पर साधु मैदान, कोकर रोड के पास पहुंचा तो देखा कि एक स्कुटी पर संदिग्ध अवस्था में एक लड़का बैठा हुआ है, जिसका नाम पता पूछने पर वह नाम मो० अयाज अहमद उर्फ रजत उम्र करीब 28 वर्ष पे० स्व० मुमताज सा०-कर्बला चौक बताया। पकड़ाये व्यक्ति का जमा तलाशी लिया गया तो उसके पास से कुल 5800/- रूपया बरामद किया गया।
पकड़ाये व्यक्ति से कड़ाई से पुछताछ किया तो वह बताया गया कि बताया कि वह चैन छिनतई एवं अन्य काण्ड में लोवर बाजार थाना एवं लोहसिंघना थाना, हजारीबाग से तीन बार जेल जा चुका है। वह अपने साथी मिस्टर के साथ पहुंचा था, जो कि पुलिस को देख कर भाग गया। पकड़ाये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पहले भी वह सदर थानान्तर्गत कोकर बाजार, बड़गाई मोड, हैदर अली रोड एवं अन्य स्थान पर सोने की चैन छिनतई करने के घटना में शामिल रहा है। साथ ही इसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र में चैन छिनतई की घटना कारित कर चुका है।
पकड़ायें व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह चैन छिनने के बाद मो० शाहिद के माध्यम से चर्च रोड स्थित प्रेम ज्वेलर्स एवं थडपखना स्थित मोती ज्वेलर्स के पास छिनतई का सोना बिकी करते है। ततपश्चात् मो० शाहिद एवं दोनों ज्वेलर्स के मालिक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया एवं छिनतई गये सोना को बरामद किया गया। पकड़ायें सभी अभियुक्तों द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम व पताः-
(1) मो० अयाज अहमद उर्फ रजत उम्र करीब 28 वर्ष पे०-स्व० मुमताज सा०-करबला चौक चिसतिया नगर निरयर ओल्ड बुक थाना-लोवर बाजार जिला-रांची बताया।
(2) मो० शाहिद उम्र 30 वर्ष पे०-समसुद्दीन खाना पता-गुदड़ी चौक थाना-लोवर बाजार जिला-रांची।
(3) मोती ज्वेलर्स के मालिक प्रेम कुमार वर्मा उम्र 60 वर्ष पे०-स्व० मोतीलाल सा०-थडपखना, एच०बी० रोड थाना-लोवर बाजार जिला-रांची।
(4) प्रेम ज्वेलर्स के मालिक चराजकुमार उम्र-54 वर्ष पे०-स्व० शिवप्रसाद साहु पता-थडपखना वार्ड नं0-18 थाना-लोवर बाजार जिला-रांची।
बरामद एवं जप्त सामानों की विवरणीः-
(1) एक गलाया सोना जिसका वजन करीब 16 ग्राम
(2) दो सोना का चैन जिसका वजन करीब 08 ग्राम
(3) दो एण्ड्राईड स्मार्ट फोन
(4) 5800/- रूपया नगद,
(5) दो कैप,
(6) एक टी-शर्ट,
(7) स्कुटी नं07 JH-01FB-4990
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी –
(1) श्री संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची।
2) श्री कुलदीप कुमार, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, सदर थाना, राँची। (
(3) श्री दीपक राणा, पु०अ०नि०, सदर थाना, रॉची।
(4) श्री दीपक नारायण सिंह, पु०अ०नि०, सदर थाना, राँची।
(5) श्री निर्भय कुमार, पु०अ०नि०, सदर थाना, रॉची।
(6) श्री विकास प्रसाद, पु०अ०नि०, सदर थाना, राँची।
(7) सदर थाना सशस्त्र बल।