राँची:- रांची: बाइक पर स्टंट करने वाले युवक कासिम को पुलिस ने सोमवार को सिरमटोली फ्लाईओवर पर परेड कराया। कोतवाली के डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने युवक को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया।
युवक की पहचान और कार्रवाई
शनिवार की रात को स्टंट करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने की थी। युवक का नाम हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ है, जो सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली का निवासी है। पुलिस ने कासिफ की बाइक को उसके घर से बरामद कर लिया है।
सरकारी निर्देश और कार्रवाई
कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने के मामले में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बरुआ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टंट करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें परिवहन नियमों के बारे में जानकारी दें और तुरंत कार्रवाई करें।
इस घटना ने ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर किया है। पुलिस की इस पहल से उम्मीद है कि अन्य युवा भी इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचेंगे।