चतरा: ईद उल जुहा (बकरीद) को लेकर पुलिस केंद्र सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिले के पुलिस कप्तान सुमित कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) , सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना के थाना प्रभारी ,शीला ओपी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने सभी पदाधिकारियों को ईद उल जुहा (बकरीद)को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया। कप्तान श्री अग्रवाल ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक सदभाव बिगाड़ने अथवा अफवाह या सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट डाले जाते हैं तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई किया जाय। साथ ही अन्य सभी माध्यमों की लगातार मॉनिटरिंग किए जाएं।वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक में लिए गए निर्देश का अनुपालन करने की बात कही।
ईद उल जुहा ( बकरीद) को लेकर पुलिस कप्तान ने पुलिस केंद्र सभागार में की बैठक
