रांची :-शहरी क्षेत्रांतर्गत सभी वेंडर्स को व्यवस्थित करना रांची नगर निगम की प्रथमिकता है। इस संदर्भ में रांची नगर निगम द्वारा मोराबादी क्षेत्र में लगभग 4.8 करोड़ रुपए की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण किया गया है, जिससे मोराबादी क्षेत्र के पंजीकृत वेंडर्स, फल-सब्जी विक्रेता व अस्थायी रूप से दुकान लगा रहे अन्य दुकानदारों को एक ही स्थल पर व्यवस्थित एवं सड़क को जाममुक्त किया जा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 11.04.2025 को प्रशासक संदीप सिंह के द्वारा निगम के पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ संबंधित स्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके पर निगम के अभियंताओं द्वारा बताया गया कि इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है एवं इसमें 200 से ज्यादा वेंडर्स द्वारा दुकान लगाए जाने की व्यवस्था है। प्रशासक द्वारा संवेदक को अगले तीन दिनों में सारे बचे कार्यों को गुणवातापूर्वक पूर्ण करते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया।
प्रशासक द्वारा अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों को पूरे वेंडिंग जोन में रंग-रोगन करने, दीवारों में स्थानीय संस्कृति के अनुसार थीम बेस्ड कलाकृतियां बनवाने तथा साइन बोर्ड अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों को वेंडर्स की सहूलियत को देखते हुए यथाशीघ्र मार्केट में पुरुष एवं महिला शौचालय का निर्माण करने का निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा NULM शाखा की टीम को तीन दिनों के भीतर मोराबादी के वेंडर्स की सूची तैयार करते हुए अंतिम सत्यापन की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया एवं जल्द से जल्द लॉटरी की प्रक्रिया पूरा करते हुए वेंडर्स को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, सहायक प्रशासक श्री निकेश कुमार, नगर निवेशक श्री राम बदन सिंह, निगम के अभियंतागण, नगर अभियान प्रबंधक तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।