रांची सिटीजन फोरम की एक महत्वपूर्ण बैठक वार्ड नंबर 5 स्थित बसंत विहार कॉलोनी, डूमरदगा में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित स्थानीय निवासियों ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड नंबर 5 में सबसे अधिक समस्या परिसीमन की है, कई जगहों पर रांची नगर निगम काम नहीं कर रहा है और उसके जगह कांके ब्लॉक के द्वारा काम हो रहा है, जबकि इन जगहों पर रांची नगर निगम होल्डिंग टैक्स ले रहा है, लेकिन भवन का नक्शा कांके ब्लॉक से पास हो रहा है, कई लोग ऐसे भी हैं, जो रांची नगर निगम के चुनाव में भी वोट डालते हैं और मुखिया के चुनाव में भी। कुछ लोगों ने कई वर्षों से होल्डिंग टैक्स देना बंद कर रखा है और अपने खुद के आपसी कंट्रीब्यूशन से मोहल्ले में साफ-सफाई इत्यादि कार्य करवा रहे हैं, क्योंकि यहां नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है और कूड़े का उठाव नियमित रूप से नहीं होता है, साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा यहां पर वर्ष 2022 में पाइपलाइन बिछाया गया था, लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई है, जिससे इस भीषण गर्मी में उनको काफी असुविधा हो रही है, साथ ही बच्चा जेल के पीछे स्थित सरकारी मैदान में 2 बोरिंग करवाया गया था, लेकिन उससे भी पेयजल आपूर्ति अभी तक शुरू नहीं हुई है, और यहां पर जो नाली निर्माण हुआ है उसका गंदा पानी अंतिम रूप से निजी लोगों के खेत में गिराया जा रहा है, और नाली के गंदे पानी के निकास के निष्पादन के लिए यहां पर कोई भी प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए हैं। इस प्रकार वार्ड नंबर 5 के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं।
बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, वार्ड नंबर 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, सहसंयोजक रंजय कुमार पाठक, वार्ड नंबर 8 के सहसंयोजक संतोष सोनी, वार्ड नंबर 6 के वार्ड समिति सदस्य मोहन प्रसाद वर्मा, वार्ड नंबर 3 के वार्ड समिति सदस्य प्रभु कुमार, शाहिद वार्ड नंबर 5 के संयोजक मनीष बक्शी और सत्येंद्र नाथ सिंह, बिरेंद्र नाथ सिंह, एस रावत, बिरेंद्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार सिंह, नीलकंठ पाठक, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राजेंद्र मिश्रा, कुंदन सिंह, नीरज सिंह, प्रभाकर तिवारी, धन कुमार सिंह, इत्यादि उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन सचिव रेणुका तिवारी ने किया।