पंचायत सहायकों की बैठक, बकाया राशि नहीं मिलने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

The Ranchi News
5 Min Read

रांची: राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ झारखंड प्रदेश की बैठक मोराबादी मैदान के ऑक्सीजन पार्क में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी जिला के कमिटी के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश कमिटी का पूर्ण गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि पूर्व की प्रदेश कमेटी को यथावत रखी गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार , सचिव युगल किशोर प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष बालगोविंद महतो को हीं रखा गया। बाकी कमिटी के सदस्य भी यथावत रहे।

 

आज के बैठक में मुख्य रुप से यह निर्णय लिया गया कि पांच वर्ष का बकाया प्रोत्साहन राशि एवं 12 मार्च 2024 को कैबिनेट से जो घोषणा किया गया था प्रत्येक पंचायत सहायक के सदस्यों को 2500 सौ प्रत्येक महीना दिया जाएगा वह राशि भी एक वर्ष से बकाया है। सभी बकाया राशि का मांग करते हैं सरकार से साथ हीं साथ जो विभागीय मार्गदर्शिका निकाली गई है उसका जमीनी स्तर पर पालन नहीं किया जा रहा है अभी भी कई प्रखंड, पंचायत में विभागीय मार्गदर्शिका का पालन नहीं की जा रही है । आज भी पंचायत भवन में पंचायत सहायक को कमरा आवंटन नहीं किया गया है।

 

राज्य सरकार से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा है कि बकाया राशि लेने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं पूरे जिला कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी अगर बकाया राशि नहीं दिया गया तो हर तरह से आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा उसके लिए हम सभी पूरी तरह से तैयार हैं। संघ के सदस्यों का दलील है कि प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं देने से पंचायत स्तर पर काम भी प्रभावित होता है। संघ के सदस्यों का सरकार से कहना है कि एक तरफ आप चाहते हैं कि पंचायत भवन नियमित रूप से खुले और दूसरे तरह पंचायत सहायक के सदस्यों को सरकार के द्वारा व्यवस्था भी नहीं दी गई है। संघ के सदस्यों का कहना है कि बहुत 11 जिला में 3 महीना का राशि आवंटन किया गया एवं 13 जिला में प्रोत्साहन राशि आवंटित नहीं की गई है। और जहां आवंटन किया गया है वहां भी सही तरीके से प्रोत्साहन राशि का आवंटन नहीं मिला कहीं एक महीना का पैसा मिला कहीं दो महीना का मिला और किसी किसी जिला में एक को भी नहीं मिला । संघ के सदस्य बकाया मानदेय राशि लेने के लिए हर स्तर से लड़ाई लड़नें के लिए तैयार हैं। प्रोत्साहन राशि नियमित रूप से नहीं मिल रहा है फिर भी पंचायत सहायक के सदस्य अपने पंचायत में कार्य कर रहे हैं हम लोगों का कार्य प्रधानमंत्री आवास , अबूआ आवास , जाति आवासीय , इनकम प्रमाण पत्र बनाने में , वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,विकलांग पेंशन , जन्म ,मृत्यु , मनरेगा, ग्राम सभा करवाना,फील्ड विजिट, सरकार का किसी भी प्रकार का कैंप में भी योगदान लिया जाता है। पंचायत भवन में नियमित रूप से जाना एवं अन्य काम को भी कराया जा रहा है । परंतु नियमित रूप से प्रोत्साहन राशि नहीं दिया जा रहा अब हम सभी मजबूर हो गए हैं आने वाले दिनों में आंदोलन करने के लिए ।

 

आज की प्रदेश स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाअध्यक्ष बालगोविंद महतो, जिला अध्यक्ष गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक , मंटू कुमार, आनंद कुमार गुप्ता , पवन, लव कुश, गौतम पांडे,संजय ,दिनेश, इमरान , शंकर, श्यामल, जगरनाथ, शबा प्रवीण, किशोर ठाकुर, निर्मल कुजूर, ममता,अमित,चंदन, अजय, विभा रानी, जलेश्वर , सबिता, ललिता, अनीता, सुनीता, रजनी, ताहिर, संतोष, हाशिम,अनुराधा, बैजन्ती, बनीता, सरिता, माला, लीला एवं हर जिला कमेटी के सेंकरो सदस्य शामिल हुए।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *