दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

The Ranchi News
3 Min Read

By:- Rekha Prajapati

रांची:- जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मध्य विद्यालय चकला ओरमांझी के प्रांगण में आज 25 फरवरी को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा समग्र शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत समावेशी शिक्षा विभाग के द्वारा दिव्यांग बच्चों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 19 प्रखंड संसाधन केंद्र के लगभग 200 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

*पांच प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया*

वर्ग 1 से 5 के लिए अलग एवं वर्ग 6 से 8 के लिए अलग समूह बनाकर पेंटिंग एप्पल रेस, बॉल थ्रो, म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिले क़े सभी प्रखंडों से लगभग 50 दिव्यांग बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए उन्होंने ऐसे कार्यक्रम की सराहना की।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज, ओरमांझी प्रखंड के उप प्रमुख मोहम्मद रिजवान अंसारी, माननीय विधायक खिजरी के शिक्षा प्रतिनिधि श्री तोहिद आलम एवं प्रखंड के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीमा कुमारी, प्रखंड के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, श्री नसीम अहमद, मोहम्मद रिजवान समेत अन्य शिक्षकों ने भी कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।कार्यक्रम के संचालन में झारखंड शिक्षा परियोजना जिला कार्यालय से प्रभाग प्रभारी श्रीमती बिंदु झा, श्रीमती प्रभा सहाय एवं अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया। कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रीना कुमारी एवं लेखपाल ज्योति कुमारी का सराहनीय योगदान रहा एवं सभी प्रखंडों के दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत रिसोर्स शिक्षक एवं थैरेपिस्ट ने सराहनीय योगदान दिया। जिला स्तर पर ऐसे आयोजन से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में आसानी से समाहित किया जा सकेगा।

जिला स्तरीय खेलकूद के पश्चात सभी बच्चे और अभिभावक ने भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया। सभी प्रखंड के बच्चे एवं उनके अभिभावक जैविक उद्यान का भ्रमण कर बहुत खुश थे उनके लिए पहला मौका था जब जैविक उद्यान के अंदर विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं को देख रहे थे उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे तथा इलेक्ट्रिक वाहनों का आनंद लिया।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी उपस्थित लगभग 200 बच्चों को विशेष पुरस्कार के रूप में पेंटिंग किट प्रदान किया गया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *