राँची ! ऑर्किड मेडिकल सेंटर ने सेम्बो स्थित, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 60 से अधिक महिलाकर्मचारियों के लिए एक विशेष सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं को हृदयआपातकालीन स्थितियों में सही और प्रभावी प्रतिक्रिया देना सिखाना था।
प्रशिक्षण के दौरान, विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कवल एवं ऑर्किड की इमरजेंसीटीम ने प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक, हृदयगति रुकने के लक्षणों कीपहचान, और आपातकालीन स्थितियों में उचित निर्णय लेने की प्रक्रियासिखाई। यह पहल महिलाओं को न केवल कार्यस्थल बल्कि रोजमर्रा केजीवन में भी जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्णकदम है।
ऑर्किड मेडिकल सेंटर का यह प्रयास समाज में हृदय स्वास्थ्य और जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।