ऑपरेशन "सिंदूर" — नारी सम्मान और राष्ट्र सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम*: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

The Ranchi News
3 Min Read

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए प्रेरणादायक संबोधन ने देश के प्रत्येक नागरिक के मन में गर्व और विश्वास की भावना को और सुदृढ़ किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा—

> “आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र को संबोधन मात्र एक संदेश नहीं था, वह भारत की चेतना, आत्मबल और आतंक के विरुद्ध निर्णायक नीति की हुंकार थी। #ऑपरेशनसिंदूर भारत की उन माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा के लिए है, जिनका अपमान आतंकियों द्वारा किया गया। आज भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब नारी सम्मान की रक्षा केवल शब्दों में नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई के ज़रिए की जाएगी।”

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऑपरेशन “सिंदूर” केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह न्याय की उस अखंड प्रतिज्ञा का नाम है जिसे भारत ने निभाया है। हमारी सेना ने जिस पराक्रम और संकल्प के साथ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, वह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश है कि भारत अब आतंक के विरुद्ध “नई रीति और नई नीति” के साथ खड़ा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि पाकिस्तान से कोई संवाद होगा तो वह केवल आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही केंद्रित होगा। यह नया भारत है—जो न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा करना जानता है, बल्कि अपने दुश्मनों को उनके ही घर में जवाब देना भी जानता है।

प्रधानमंत्री जी द्वारा भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि—

> “हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। उन्होंने अपने अद्वितीय शौर्य से देश का गौरव बढ़ाया है और भारत के दुश्मनों के दिलों में दहशत भर दी है। प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में भारत अब ‘सहन’ नहीं, बल्कि ‘जवाब’ देता है – वह भी अपने तरीके से, अपने समय पर।”

अंत में, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके सशक्त, निर्णायक और संवेदनशील नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह संबोधन नारी शक्ति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मगौरव की भावना से ओतप्रोत था, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *