ऑनलाइन गैमिंग रैकेट का भंडाफोड़, 14 युवक गिरफ्तार – पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और 90 एटीएम कार्ड किए जब्त

The Ranchi News
3 Min Read

राँची :- बरियातु थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर-2 के क्वार्टर नंबर 3K/18 में ऑनलाइन गैमिंग और अवैध गतिविधियों का संचालन किए जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रात्रि 17 जुलाई को मिली इस सूचना के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय अधीक्षक राँची के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई।

पुलिस अधीक्षक नगर के नियंत्रण एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर तथा थाना प्रभारी बरियातु के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर मौके से 14 युवकों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 5 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 90 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।

युवकों को मिलता था 15 से 20 हजार मासिक

पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों ने खुलासा किया कि वे पिछले एक महीने से उक्त मकान में रह रहे थे और एक संगठित गिरोह के लिए अवैध ऑनलाइन जुआ और गैमिंग का संचालन कर रहे थे। गिरोह के कुछ सदस्य बाहर से इनको दिशा-निर्देश देते थे और समय-समय पर मिलने भी आते थे। पकड़े गए युवकों को इस कार्य के लिए 15 से 20 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाता था।

मामला दर्ज, जांच जारी

बरियातु थाना में कांड संख्या 177/2025, दिनांक 18.07.2025 के तहत धारा 319(2)/318(4)/111(3)(4)/12(5) बी.एन.एस. एवं 3/4/13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1869 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

बरामद सामग्री:

  1. लैपटॉप – 05
  2. मोबाइल फोन – 17
  3. एटीएम कार्ड – 90 (विभिन्न बैंकों के)

 

गिरफ्तार युवक:

  1. केशव कुमार (19), मुजफ्फरपुर
  2. आलोक बलजीत (20), सहरसा
  3. समीत कुमार (21), शिवहर
  4. दिलीप कुमार (27), सहरसा
  5. लव कुमार (24), पूर्णिया
  6. नितीश कुमार (19), पूर्णिया
  7. अंजन कुमार (23), पूर्णिया
  8. सुबोध कुमार (25), सुपौल
  9. कृष्ण कुमार (19), सहरसा
  10. साजन कुमार (19), पूर्णिया
  11. अरुष यादव (25), सुपौल
  12. पंकज कुमार (21), सहरसा
  13. विवेक कुमार (22), सहरसा
  14. रौशन कुमार (28), मुजफ्फरपुर

 

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  1. पुलिस उपाधीक्षक सदर, राँची
  2. थाना प्रभारी, बरियातु
  3. पु.अ.नि. विश्वाजीत कुमार
  4. पु.अ.नि. भानु कुमार भारती
  5. पु.अ.नि. जॉयदीप बोष
  6. पु.अ.नि. सुबोध कुमार
  7. हवलदार रविन्द्र पासवान
  8. आरक्षी अजीत कुमार सिंह, भोला भगत, प्रमोद डुंगडुंग, सुशील उरांव, सुनिल कच्छप

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध ऑनलाइन गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *