राँची: बरियातु में दिनांक- 15/16.03.2025 की मध्य रात्रि कुसुम बिहार रोड बरियातु मे स०अ०नि० राम किशुन उराँव पुलिस बल के साथ चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच बाईक सवार एक लडके को रुकने का इशारा किये तो बाईक सवार भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौडा कर पकडा। पकड़ाये लडके की तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली बरामद किया गया। इनके विरुद्ध पूर्व से भी कई कांड दर्ज है। अवैध हथियार गोली रखने के आरोप मे जप्ती सूची बनाते हुए। बाईक सवार लडके प्रिंस कुमार उर्फ पियुस तिवारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बरियातू थाना कांड सं0-72/25, दिनांक- 16.03.2025, धारा- 111 (4) BNS एवं 25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए प्रिंस उर्फ पियुस तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बरामद- एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली एक प्लसर मोटरसाईकिल ।
बरामदः-1. एक देशी कट्टा एक जिंदा गोली बाईक
अपराधिक इतिहास-
1. बरियातु थाना कांड सं0-125/2020 दिनांक- 15.06.2020, धारा- 324/307/34 IPC एवं %(A) THE EXPLOSIVE SUBS. ACT
2. बरियातु थाना कांड सं0-294/2021, दिनांक- 06.10.2021, धारा-341/323/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
3. टाँटीसिल्वे थाना कांड सं0- 133/22, दिनांक 09.12.2022, धारा-302 भा०द०वि० ।