Ranchi : नामकुम, जोरार पेट्रोल पंप के सामने सरकारी शराब दुकान के पास बाइक की चाबी को लेकर शनिवार को हुए विवाद के बाद नामकुम खटाल एवं बस्ती के लोगों के बीच रविवार को जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में घायल सोनू मुंडा की बाद में मृत्यु हो गयी. इसके बाद क्षेत्र से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया.
सोनू की मौत से गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने जोरार में रांची-पुरुलिया रोड को जाम कर दिया. बीच सड़क पर टायर जलाकर सभी सड़क पर बैठ गये. सभी के हाथ में मृतक सोनू मुंडा का फोटो था. ये लोग न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. विधायक, पूर्व विधायक, आरती कुजूर और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो भी ग्रामीणों के समर्थन में सड़क पर बैठ गये.