27 मई को मोराबादी स्थित नवनिर्मित वेंडर मार्केट में चयनित लाभुकों को लॉटरी के माध्यम से स्थान का निर्धारण किया जाएगा।

The Ranchi News
1 Min Read

रांची: रांची नगर निगम द्वारा अधिसूचना जारी कर सूचित किया जाता है कि मोराबादी स्थित नवनिर्मित वेंडर मार्केट में चयनित लाभुकों को स्थल निर्धारण लॉटरी के माध्यम से मंगलवार, दिनांक-27.05.2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से राँची नगर निगम कार्यालय के आठवें तल पर निगम हॉल में किया जाएगा। राँची नगर निगम के गठित कमिटि द्वारा अनुशंसित विक्रेताओं को अनुमोदित सूची अनुसार लॉटरी के माध्यम से स्थान का निर्धारण किया जाना है।

अतः सभी चयनित विक्रेता अपना आधार कार्ड / सर्वेक्षण पावती एवं PM SVANidhi, वेंडर पहचान पत्र के साथ उपरोक्त वर्णित तिथि को ससमय लॉटरी में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

चयनित वेंडरों की सूची राँची नगर निगम के वेबसाइट ranchimunicipal.com एवं राँची नगर निगम की सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *