10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक का आयोजन, बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक आयोजित होने वाली है, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपाध्यक्ष की भूमिका में मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री 9 मई को ही रांची पहुंचेंगे। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (संभावित) सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। झारखंड से मुख्य सचिव अलका तिवारी और विकास आयुक्त अविनाश कुमार समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए हैं। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।

स्वच्छता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान

बैठक के मद्देनजर रांची नगर निगम ने आयोजन स्थल और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में सफाई अभियान तेज कर दिया है। नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट रोड, रातू रोड चौक, कडरू, अरगोड़ा समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया और स्वच्छता टीमों को मार्गों व संपर्क पथों की विशेष सफाई का निर्देश दिया। साथ ही, अवैध होर्डिंग्स हटाने पर भी जोर दिया गया है।

यातायात प्रबंधन में बदलाव

10 मई को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं…

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध।

छोटे मालवाहक वाहन सुबह 8:00 से 11:00 बजे और शाम 4:00 से रात 7:00 बजे तक शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा का परिचालन सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 और फिर दोपहर 2:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज तक के क्षेत्र में सिर्फ आधिकारिक वाहनों को ही अनुमति होगी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *