रांची: पारस हॉस्पिटल एचईसी में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप हड्डी एवं पेट विशेषज्ञों के साथ 29 जून रविवार को लगाया जा रहा है। यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। कैंप में हड्डी रोग एवं पेट रोग विशेषज्ञ मरीजों की जांच एवं परामर्श देंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ घुटनों के दर्द, गठिया, पीठ दर्द और जोड़ों की समस्याओं की जांच करेंगे, जबकि पेट रोग विशेषज्ञ गैस, पेट दर्द, एसिडिटी, लीवर की समस्याएं और पित्त की पथरी जैसी बीमारियों की जांच कर उचित सलाह देंगे। इसके अलावा दर्द, सूजन, अपच या पुरानी समस्याओं के लिए नि:शुल्क मूल्यांकन किया जायेगा। मरीजों को ऑर्थोपेडिक व गैस्ट्रो विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जायेगी। घूटना प्रत्यारोपण सर्जरी केवल 1.20 में लाख किया जायेगा। अन्य नियम और शर्ते लागू रहेंगी। कैंप में बीएमडी टेस्ट, बीपी एवं शुगर टेस्ट, एलएफटी टेस्ट समेत अन्य जांच परामर्श के साथ नि:शुल्क होगा। अन्य डायग्नोस्टिक जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। कैंप का लाभ उठाने के लिए मरीजों को 8080808069 पर पंजीकरण करना होगा।
पारस हॉस्पिटल एचईसी के मार्केटिंग हेड मानस लाभ ने कहा कि पारस हॉस्पिटल एचईसी एक बार फिर मरीजों के हित के लिए नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगा रहा है। कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क जांच किया जायेगा। पारस हॉस्पिटल मरीजों की सेवा के लिए लगातार कार्यरत है। इस नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का उद्देश्य आम जनता को विशेषज्ञ परामर्श एवं आधुनिक जांच की सुविधा प्रदान करना है।