ओबीसी सांसदों से राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा मांग करता है कि झारखंड सरकार के द्वारा भेजी गई आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव को नवी अनुसूची में डालने की आवाज को लोकसभा में बुलंद करें।
उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में कहीं उन्होंने कहा कि सितंबर में माननीय सांसदों और मंत्रियों को ज्ञापन सौंप कर ओबीसी आरक्षण बढ़कर नवीन सूची में डालने की मांग की थी। परंतु इस विषय पर सांसद गंभीर नजर नहीं आए उन्होंने इसकी आवाज केंद्रीय स्तर पर नहीं उठाया।
पुनः राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा उन्हें स्मारपत्र देकर ओबीसी आरक्षण बढ़कर नवी अनुसूची में डालने सहित अन्य मांगों को लेकर सांसदों का घेरा जाएगा। राज्य में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने कई आंदोलन किया तत्पश्चात राज सरकार ने दो बार कैबिनेट में और विधानसभा से पारित कर महामहिम राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को नवी सूची में डालने के लिए भेजा है। परंतु उस पर केंद्र सरकार गंभीर नहीं है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी से भी आग्रह करता है कि