औद्योगिक प्रगति के लिए गणितीय नवाचारों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी – BIT मेसरा में NSMIIA 2025 का आयोजन

The Ranchi News
3 Min Read

राँची:- बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT), मेसरा के गणित विभाग द्वारा आगामी 8 से 10 अगस्त 2025 तक “नेशनल सिम्पोज़ियम ऑन मैथमैटिकल इनोवेशंस फॉर इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट (NSMIIA 2025)” का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी देशभर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, औद्योगिक विशेषज्ञों और छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करेगी। संगोष्ठी का उद्देश्य गणित के व्यावहारिक और नवाचारी उपयोगों के माध्यम से औद्योगिक समस्याओं का समाधान खोजना है।

कार्यक्रम का केंद्रीय विषय यह है कि कैसे गणितीय मॉडलिंग, डेटा विश्लेषण, ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीक, सिग्नल प्रोसेसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं क्रिप्टोग्राफी जैसी विधियाँ औद्योगिक नवाचार में सहायक बन सकती हैं।

इस संगोष्ठी में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे कि आईआईटी, आईएसआई कोलकाता के साथ-साथ गूगल, थॉमसन रॉयटर्स, आईबीएम अनुसंधान जैसे अग्रणी उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ भी आमंत्रित वक्ता के रूप में शामिल होंगे। संगोष्ठी के अंतर्गत प्रमुख भाषण, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएँ तथा शोध प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।

संगोष्ठी का एक प्रमुख आकर्षण है “MATRIX” – एक छात्र नवाचार प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, जिसमें छात्रगण गणित आधारित औद्योगिक समाधान प्रस्तुत करेंगे। यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपने विचारों को व्यावसायिक संदर्भ में व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा।

इस आयोजन को Academic and Research Fund (ANRF), Jharkhand Science & Technology Innovation Council (JSCTI) एवं Institute Innovation Council (IIC), BIT मेसरा का सहयोग प्राप्त है। यह सहयोग इस बात का परिचायक है कि झारखंड राज्य नवाचार, अनुसंधान और अकादमिक औद्योगिक साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन का संचालन डॉ. पायल दास (संयोजक) के नेतृत्व में हो रहा है, जिनका सहयोग डॉ. अनिंदिता बेरा एवं डॉ. पार्थ सारथी माझी (सह-संयोजक) कर रहे हैं। इनकी शैक्षणिक दृष्टि और मार्गदर्शन के अंतर्गत यह आयोजन ज्ञान और नवाचार के संगम का प्रतीक बनने की दिशा में अग्रसर है।

सभी संस्थानों के शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए पंजीकरण खुला है। BIT मेसरा एवं झारखंड के शासकीय वित्त पोषित संस्थानों से जुड़े प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण निःशुल्क रहेगा, जिससे व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

NSMIIA 2025 एक ऐसा मंच है, जो गणित को केवल अकादमिक विषय न मानते हुए, उसे औद्योगिक और सामाजिक विकास का सक्रिय उपकरण मानता है। यह आयोजन निःसंदेह झारखंड और देश के नवाचार तंत्र को नई दिशा देने का कार्य करेगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *