राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्य को राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने दी बधाई और शुभकामनाएं

The Ranchi News
1 Min Read

राची:- राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक जानकी यादव और सदस्य नरेश वर्मा के द्वारा धुर्वा स्थित कार्यालय में अपने पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दिया और शुभकामना व्यक्त किया

आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष पूर्व विधायक जानकी यादव जी ने मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि आप लोगों के साथ बैठक कर ओबीसी के विकास की आगे की योजना बनाई जाएगी.

आयोग के अध्यक्ष और सदस्य को प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा को यह उम्मीद है कि पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और आपका कार्यकाल झारखंड के इतिहास में स्वर्णिम हो ऐसी शुभकामना है.

अध्यक्ष और सदस्य को गुलदस्ता देकर बधाई शुभकामना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह आर्थिक सलाहकार सुनील जायसवाल वरिष्ठ साथी विद्याधर प्रसाद महासचिव राम अवतार कश्यप विष्णु कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *