राँची :- दिनांक 16 जुलाई दिन बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से माननीय राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी जी ने अपने सांसद निधि से रांची के विभिन्न स्थानों पर बोरिंग का शिलान्यास किया बोरिंग से लाभान्वित लोगों ने एक स्वर में कहा कि माननीय सांसद महुआ माजी लगातार जरूरतमंद लोगों की सेवा सहायता कर रही है उनके इन कार्यों से रांची झारखंड की जनता बहुत ही खुश और उन्होंने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का भी धन्यवाद कहा की उन्होंने एक ऐसी महिला को सांसद बनाया जो की झारखंड की आवाज बनकर राज्यसभा में लोगों की समस्याओं को लेकर शेरनी जैसा दहाड़ रही है। आज पूरे विश्व में लोग उन्हें चाहने वाले हैं।
माननीय राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपने संबोधन में कहा कि हर जरूरतमंदों के लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी और उनके कार्यों को अभिलंब पूरा करने की कोशिश करूंगी। मैं लगातार कई वर्षों से आम जनता की आवाज को उठाती रही हूं और उठाती रहूंगी। मेरा दरवाजा सभी के लिए खुला है मैं हमेशा आप लोगों के समस्याओं का निदान करने की कोशिश करूंगी अपने से खड़ा हो कर।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, बंटी यादव, हर्ष यादव,टी के मुखर्जी, वीरेंद्र, विक्की कच्छप ,वीरेंद्र गोप, प्रकाश तिर्की, चंदन वर्मा, शंकर खलखो, सुजाता तिर्की, अमन तिवारी, गौरव चौधरी, संदीप हेंब्रम, राम उरांव, पप्पू यादव, विकास यादव, सुनील यादव, सरोज यादव, प्रीति तिवारी, ऋषभ कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।