मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे से भारी बारिश की संभावना है. यह स्थिति 27 मई तक रहने वाली है.
मालूम हो कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सुबह चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर को मौसम में बदलाव के साथ तेज आंधी, वज्रपात के साथ ही बारिश होने लगती है. इसे लेकर विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
इस दिन साफ होगा मौसम
वहीं कल यानि 23 मई को राज्य के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. 25 मई को बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. वहीं 26 -27 मई को राज्य के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक आज कई इलाकों में तेज आंधी के साथ वज्रपात और बारिश के आसार है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 27 मई के बाद मौसम साफ और शुष्क हो जाएगी.
7 जून को झारखंड मानसून की होगी एंट्री
इधर, लगातार हो रही बारिश और वज्रपात के बीच मौसम विभाग ने मानसून के एंट्री को लेकर जानकारी दी है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि झारखंड में इस बार मानसून अच्छा रहेगा. केरल में 25 से 27 मई के बीच मानसून प्रवेश करेगा. वहीं झारखंड में 7 जून को आने की उम्मीद है. एक सप्ताह के भीतर पूरे राज्य में मानसून की एंट्री हो जाएगी.