राँची :- WAMS की ओर से आयोजित Miss & Mrs Sawan Queen 2025 का भव्य आयोजन दिनांक 27 जुलाई को Hotel Aditya में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चला, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में दोनों कैटेगरी (Miss और Mrs) में 15-15 प्रतिभागियों ने भाग लिया और रैम्प वॉक, व्यक्तित्व और टैलेंट के माध्यम से अपने आप को प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में चयनित Top 5 Miss & Top 5 Mrs विजेताओं को ट्रॉफी, ताज और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
🌟 Miss Category (15 Participants):
🏆 Winner – वैष्णवी दुर्गा
🥈 1st Runner Up – तृप्ति राज
🥉 2nd Runner Up – सेव्ता कछप
🎖️ 3rd Position – ऋषिक उराॅव
🎖️ 4th Position – अगृया प्रियाडारशी
🌟 Mrs Category (15 Participants):
🏆 Winner – पृयम्बरि चत्तेर्जी
🥈 1st Runner Up – भावना मेहता
🥉 2nd Runner Up – अमृता सिन्हा
🎖️ 3rd Position – निलाम वर्मा
🎖️ 4th Position – डॉम शेरपा
👑 मुख्य अतिथि (Chief Guest)
*अर्शद उबैद*
🎤 विशेष अतिथि (Special Guest)
1 साबिर
2 सोनल
3 स्वपन
4 नम्रता
5 नुशृत
6 ज्योती
7 Dr गंगा
8 विपुल
9 खुस्बू
10 नीलू
🌟 ( Guest of Honour )
1. अंकित
2. सजन
3. सनदीपीका
4. अर्चना
5. राजेश
6. संगीता
7. देब्ज्योती
8. सुनीता
9. रश्मी
10. इनर्जीत
11. नमिता
12. परमिंदर
🎓 जूरी सदस्य (Jury Members)
1. पूजा लकङा
2. साधना कुमार
3. डेज़ी सिन्हा
4. रिधिमा अग्रवाल
5. कविता वर्मा
🤝( Team Members )
1 श्वेता
2 नीलिमा
3 अनुरग्नी
4 मुकुल
5 अदिती
📸 ( Photographer )
सचिन
💄( Makeup )
राहुल
( Ganesh Vandana )
प्रियांशी
( Special Performance )
अव्यंश अर्ग्रवल
🎯 इस शानदार आयोजन के पीछे रहे Wasim Alam, जो WAMS के Director हैं। उनके नेतृत्व और समर्पण से यह प्रतियोगिता बेहद सफल और यादगार बनी।