Ranchi: रांची गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन सर्विस _ 2025 का आयोजन हुआ . कॉलेज की तरफ से इस साल 15 स्नातक की शिक्षा लेने वाले छात्रों को डिग्री प्रदान करते हुए , उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई . ग्रेजुएशन सर्विस 2025 में बतौर मुख्य अतिथि राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर छात्रों से कहा कि आज के समय में धर्म और समाज सेवा का रास्ता चुनना बहुत कठिन है . फिर भी आपने इस रास्ते को खुद से चुना है . ये रहा मोम की तरह पिघलने वाला राह है , जहां आपको बहुत कुछ करके दिखाना होता है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समाज कभी आपके त्याग को समझता है कभी नहीं समझ पाता . समाज की सेवा करना इतना आसान काम नहीं है . आप चर्च को अपनी सेवा देंगे . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आपको खुद को समाज के लिए समर्पित करना होगा . आज समाज में नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है , लेकिन आपको सिद्धांत की राह पर आगे बढ़ना है . लगातार संवैधानिक मूल्यों पर प्रहार हो रहे है और आपकी भूमिका संवैधानिक मूल्यों को बचा कर रखने की है . आपको संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए हस्तक्षेप करना होगा . संविधान आपको इसका अधिकार देता है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी . इससे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सी एस ए केरकेट्टा ने स्वागत भाषण के जरिए ग्रेजुएशन सर्विस 2025 पर प्रकाश डाला .इस दौरान कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप , विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी विशेष रूप से मौजूद थे .
गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज के ग्रेजुएशन सर्विस 2025 में शामिल हुई मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
