लालपुर जल टंकी क्षेत्र में जल संकट को लेकर नागरिकों की बैठक सम्पन्न — समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- लालपुर जेल जल टंकी क्षेत्र, रांची में लंबे समय से चली आ रही अनियमित जल आपूर्ति एवं जल संकट की समस्या के निवारण हेतु आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को संध्या 6:00 बजे बिरसा मुंडा फन पार्क, जेल रोड, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के 30 से 35 नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता की और जल संकट की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल संकट के स्थायी समाधान हेतु एक ज्ञापन माननीय विधायक श्री चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह एवं माननीय सांसद तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ को सौंपा जाएगा। साथ ही, इस ज्ञापन की प्रतिलिपियाँ झारखंड सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री, जल संसाधन विभाग के सचिव तथा अभियंता प्रमुख को भी प्रेषित की जाएंगी।

जनसमर्थन को मजबूत आधार देने के उद्देश्य से ज्ञापन सौंपे जाने से पूर्व नागरिकों के हस्ताक्षर एकत्रित किए जाएंगे। इसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी स्थानीय निवासियों से सहभागिता की अपील की गई है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी बैठक दिनांक 14 अप्रैल 2025 को संध्या 5:30 बजे पूर्ववत स्थल, बिरसा मुंडा फन पार्क, जेल रोड, रांची में आयोजित की जाएगी। बैठक में जल संकट से प्रभावित अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

सम्पर्क हेतु:

सुजीत उरांव, शुभेंदु भट्ट, बी पी गुप्ता, कुंदन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, संजय रमन, विजय तिवाड़ी, अभिषेक रंजन, स्निग्धा बोस, अजय पोद्दार, अमरेंद्र नारायण, अमित कुमार, अनिल वर्मा, सी के वर्मा, देवाशीष सेन, दिनेश प्रसाद, पप्पू ओझा, प्रभात चंद्र, अमित कुमार, संतोष प्रकाश, सीमा शर्मा, विजय तथा अनेक स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *