रांची: केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने आज दिनांक 23.04.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री एवं डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची से मुलाकात की। केंद्रीय शान्ति समिति के सदस्य सागर कुमार के नेतृत्व में शान्ति समिति, सद्भावना समिति, शिया समुदाय, झारखण्ड सिख फेडरेशन, विभिन्न मस्जिद कमेटी के सदस्य, विभिन्न दुकानदार समिति के सदस्य, युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी सहित समाज के बुद्धिजीवियों ने मुलाक़ात कर जिला में सौहार्दपूर्ण वातावरण में रमजान, महावीर जयंती, ईद, सरहुल एवं रामनवमी संपन्न होने पर बधाई दी।
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी त्यौहारों के शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर केन्द्रीय शांति समिति के प्रयास एवं सहयोग की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि रांची ने गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से भविष्य में भी अपना सहयोग देने को अनुरोध किया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने केन्द्रीय शांति समिति के समाज के लिए निस्वार्थ सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान माहौल खुशनुमा रहा।
सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की भड़काउ पोस्ट की सूचना पुलिस-प्रशासन को दें, पूरी तरह से सतर्क रहें, युवा गलत विचारधारा से प्रभावित तो नहीं इसका भी ध्यान रखें। युवाओं को नशे के प्रभाव बचाने के लिए भी उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सक्रिय रहते हुए कार्य करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ की बिक्री करनेवाले लोगों की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में शांति समिति का विस्तार किया जायेगा और इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति ने अपनी सक्रियता, सहयोग और कुशलता से सभी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया है।
मौके पर हाजी माशूक, उपेंद्र नारायण सिंह, उज्ज्वल दुबे, मो. सरफ़राज़, दीपक ओझा, भास्कर वर्मा, शम्भू सिंह, तहज़ीबुल हुसैन, राजदीप सिंह ऋषि, रनप्रीत सिंह संकी, पूर्व वार्ड पार्षद मो. एहतेशाम, संजय मिनोचा, प्रदीप राय बाबू, मो. सिराज, नंद किशोर चंदेल, हाजी फ़िरोज़, अखिलेश राय, गौतम झा, इश्तियाक, पंकज प्रजापति, मो. जसीम, कन्हैया सिंह, मन्ना डे एवं अन्य शामिल थे।