प्रशासक की अध्यक्षता में राजस्व शाखा की टीम के साथ बैठक

The Ranchi News
3 Min Read

राँची:- वित्तीय वर्ष 2025-26 के राजस्व संग्रहण की नई रणनीति पर चर्चा करने, लक्ष्य की प्राप्ति तथा राजस्व स्त्रोतों में वृद्धि करने हेतु आज दिनांक 16.04.2025 को प्रशासक, रांची नगर निगम, श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में राजस्व शाखा, टाऊन प्लानिंग शाखा, कर संग्रहकर्ता एजेंसी, एवं राज्य स्तर पर गठित पीएमसी के साथ संयुक्त बैठक की गई, जिसमें निम्न दिशा-निर्देश दिए गए:-

> पूर्व वित्तीय वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मापी एवं पुर्नमूल्यांकन किया जाये।

> सभी बड़े बकाएदारों, जिन्होंने अपना होल्डिंग टैक्स नहीं जमा किया है, उन्हें नोटिस निर्गत करते हुए टैक्स की वसूली की जाए तथा कर संग्रहकर्ता को क्षेत्र भ्रमण के दौरान यदि यह महसूस होता है कि, संबंधित व्यक्ति के द्वारा निगम को बताए गए क्षेत्रफल से निर्मित क्षेत्रफल अधिक है, तो वैसे लोगों की सूची तैयार करें एवं उनके भवन का पुर्नमूल्यांकन करने हेतु कार्रवाई करे।

➤ उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि होल्डिंग प्राप्त करते समय आवेदकों द्वारा जो स्व-कर निर्धारण फॉर्म भरा जाता है, उसमें अनुमोदित भवन प्लान की विवरणी प्राप्त कर ले (अगर हो तो) ताकि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की वैधानिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

> इसके अलावा निगम क्षेत्रांतर्गत जितने भी अवासीय भवन है, जिन्होंने आवासीय रूप में नक्शा स्वीकृत करवाया है एवं वैसे भवनों में कोई व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है, उन्हें चिन्हित करते हुए सूची तैयार करे।

> सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया गया तथा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जितने क्षेत्रफल का ट्रेड लाइसेंस प्राप्त है, भवन मालिकों द्वारा उतने क्षेत्र का कमर्शियल होल्डिंग दिया जा रहा है या नहीं।

> जिनके द्वारा आवासीय होल्डिंग में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। उनकी सूची तैयार करते हुए पुर्नमूल्यांकन करना सुनिश्चित करें।

इस बैठक में उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू, नगर निवेशक श्री राम बदन सिंह एवं संजीव कुमार, सहायक प्रशासक श्री चंद्रदीप कुमार, निगम के कर संग्रहकर्ता, मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि, पीएमयू की टीम एवं राजस्व शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *