श्रावण माह 2025 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में बैठक

The Ranchi News
3 Min Read

राँची:- उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक-03 जुलाई 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में श्रावण माह 2025 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक शहर राँची, श्री अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राँची (सदर) श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी राँची (विधि-व्यवस्था), श्री राजेश्वर नाथ आलोक एवं पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य, श्री सुशील कुमार, आनंद गडोदिया, श्री सुनील माथुर, श्री मदनपाल पारिख एवं संबंधित सभी पदाधिकारी शामिल हुए।

उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा श्रावण माह 2025 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में बैठक करते हुए कहा कि यह श्रावण माह बहुत पवित्र और पावन महीना हैं। इसे अच्छे से संचालन करना जिससे भक्तों को कोई परेशानी ना हो वह अपने आराध्य देव की पूजा पूरी श्रद्धा भक्ति से कर पाए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और पहाड़ी मंदिर से जुड़े सभी सदस्यों की भूमिका काफी अहम होगी।

*उपायुक्त सह अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची के द्वारा श्रावण माह 2025 के सफल संचालन एवं अन्य मुद्दों के संबंध में बैठक करते हुए निम्न निर्देश दिए*

*(1) उपायुक्त राँची, द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी पूजा के उपरान्त 3.30 पूर्वाहन में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का द्वारा खोला जाना चाहिए*

*(2) पहाड़ी मंदिर परिसर में अवस्थित सभी मंदिर में अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त जल अर्पित कर सकें।*

*(3) पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार एवं प्रत्येक सोमवार को मंदिर की पुष्प से सजावट किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।*

*(4) मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बैरेकेटिंग लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया*

*(5) खोया पाया एवं अन्य सूचना देने हेतु साउण्ड सिस्टम लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।*

*(6) विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था नगर निगम, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति एवं अग्निशामक हेतु संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश देते हुए इसे सुनिश्चित कराने को कहा।*

*(7) आम श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु समय सारणी लगाने का निर्देश दिया।*

*(8) पहाडी परिसर से अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।*

*(9) मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया*

*(10) श्रावण माह 2025 के अवसर पर एवं विभिन्न मद में अनुमानित खर्च को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।*

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *