कोडरमा जिले के व्यापारियों संग झारखण्ड चैंबर की बैठक

The Ranchi News
3 Min Read

कोडरमा: झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आज एक बैठक कोडरमा व झुमरीतिलैया के व्यापारियों व जिले के व्यापारिक संघों के साथ हुई। अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में झारखण्ड चैंबर के सात सदस्यीय दल और कोडरमा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों संग संपन्न हुई बैठक में जिले में आर्थिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए सरकार के स्तर से ठोस कार्रवाई की मांग की गई। उद्यमियों ने सरकार के राजस्व में वृद्धि और वृहद् स्तर पर रोजगार सृजन के लिए जिले में मृतप्राय होते अभ्रक उद्योग के रिवाइवल की बात कही। सरकार से आग्रह किया गया इस सेक्टर को विशेष पैकेज देते हुए पुनजीर्वित करने की पहल की जाय।

झारखण्ड में एकमात्र इसी जिले में सबसे अधिक सर्किल रेट की अधिकता होने से होनेवाली कठिनाईयां भी फेडरेशन के संज्ञान में लाई गईं। बताया गया कि झुमरीतिलैयां-कोडरमा में अन्य जिलों से काफी अधिक सर्किल रेट होने के कारण जिले में रियल एस्टेट और इससे जुडे सभी सेक्टर का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सर्किल रेट की अधिकता के कारण लोगों को होल्डिंग टैक्स के रूप में एक बडी राशि का भुगतान करने पर विवश होना पडता है। राशि इतनी अधिक होती है कि भुगतान करते समय ऐसा लगता है जैसे मकान मालिक स्वयं किराये पर रह रहा हो। सरकार को अतिशीघ्र इसकी समीक्षा करते हुए, आवश्यक संशोधन करना चाहिए ताकि इस सेक्टर से जुडे लोगों की आजीविका प्रभावित न हो और श्रमिकों का पलायन न हो।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने जिले में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की संभावनाओं को गति देने के लिए फेडरेशन के स्तर से हरसंभव प्रयास के लिए आश्वस्त किया। खासमहल कानून में संशोधन हेतु किये जा रहे पहल के लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार के इस प्रयास से प्रदेश स्तर पर औद्योगिकीकरण की संभावनाओं को बल मिलेगा। जिले में सर्किल रेट की अव्यवहारिकता पर उन्होंने विभागीय सचिव से मिलकर कार्रवाई की बात कही। चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा और को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड उप समिति के चेयरमेन साहित्य पवन ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को जानने व कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए फेडरेशन द्वारा नियमित रूप से रांची से बाहर के जिलों का दौरा किया जायेगा।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, अनिल अग्रवाल, विमल फोगला शामिल थे। बैठक में कोडरमा चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, सचिव राम रतन, कोषाध्यक्ष अविनाष सेठ के अलावा जिले के सैकडों व्यापारी व उद्यमी शामिल थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *