रांची: आज दिनांक 13.06.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा तक मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु राज्यव्यापी अभियान के तहत् सभी हितकारकों के साथ भी बैठक आयोजित की गई।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा विभाग से प्राप्त तिथिवार कैलेण्डर के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों को नशामुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेवार नागरिक होने का फर्ज निभाएं और मादक पदार्थों से होनेवाली हानि के बारे में लोगोें को बताते हुए नशामुक्ति के लिए जागरुक करें।
जिला में मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु 10-26 जून 2025 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समाहरणालय में भी आज हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के सहित जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर किये।