महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वालंबी तथा जागरूक बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा बसंत मेले का आयोजन करती आ रही है ।

The Ranchi News
4 Min Read

बच्चों को अच्छी शिक्षा परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देसाभाल, रिश्तेदारी निभाने के दायित्व तथा सामाजिक व्यवहार एवं समारोह आदि के खर्चे इन दिनों बहुत अधिक बढ़ गए हैं। महिलाओं को महसूस होने लगा है कि यदि परिवार की आमदनी बढ़ाने में उनका योगदान रहा, तो सारी जिम्मेदारियां आसानी से निभाना संभव हो जाएगा।

अब महिलाओं ने दूर-दूर के बड़े शहरों से वहां की विशिष्ट कलात्मक चीजें, रोजमर्रा का सामान लाकर अपनी दुकानें खोल ली हैं और स्वतंत्र रूप से उसे संभाल रही है। अपने हाथों से हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाकर घर के उपयोग में आने वाले सामानों को बनाकर लघु उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं।

ऐसी सभी उद्यमी महिलाओं के उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए ही 19 वर्षों से बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह हमारा 17 वां बसंत मेला है। कोरोना की वजह से 2 साल मेले का आयोजन संभव नहीं रहा था।

बसंत मेले का उद्देश्यः-1. पारिवारिक वातावरण में समाज की उद्यमी महिलाओं के कार्यों एवं उत्पादों का प्रचार-प्रसार

2. महिलाओं में प्रबंधन कला और बिक्री कला का विकास

3. होली एवं गणगौर सिंधारा के उत्सव को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के नीचे बहन-बेटियों के लिए ढेरों सामग्री मिल सके4. महिलाओं को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिले5. महिला संगठनों को अधिक मजबूती मिले

मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा के द्वारा अग्रसेन भवन में 25, 26 एवं 27 मार्च को तीन दिवसीय बसंत मेला लगाया जा रहा है। मेले में 50 स्टाल लगाए जा रहे हैं।

इस मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभिन्न डिजाइनों की ज्वैलरी, मंगोड़ी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट चाट के स्टाल लगाए जा रहे हैं। स्टॉल की बहनें देश के अलग-अलग जगहों से सामान लाकर यहां लगा रही हैं।

मेले का प्रवेश शुल्क रु.10 है एवं मेले का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक है।

बसंत मेले का उद्घाटन 25 मार्च को प्रातः 11 बजे

मुख्य अतिथि ।गुरु शरण जी, अध्यक्ष सेवा भारती

विशिष्ट अतिथि :डॉ वंदना राय, पूर्व प्राचार्य सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज

संरक्षक: श्रीमती नीरा यथवाल, मारवाड़ी महिला मंच (निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष)

स्थानः अग्रसेन भवन अपर बाज़ार राँची

मेले की संयोजिका: अलका सरावगी

मेले की सह संयोजिका:अनुसूया नेवटिया, मंजु लोहिया, रीना सुरेका शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, शाखा सचिव श्रीमती उर्मिला पड़िया, शाखा कोषाध्यक्ष श्रीमती शशी डागा शाखा सहसचिव श्रीमति प्रीति बंका पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष श्रीमती रूपा अग्रवाल जी की देख रेख में मेला को सफल बनाने में इन बहनो का सहयोग रहा।

गीता डालमिया, मंजु केडिया, वीणा मोदी, नैना मोर, रीता केडिया, बबिता नारसरिया, सीमा टांटिया, सरिता अग्रवाल, मंजु गाड़ोदिया, ललिता नारसरिया, लक्ष्मी पटोदिया, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन, बीना बूबना, विद्या अग्रवाल, छाया अग्रवाल, प्रीति पोद्दार, सुनीता सरावगी, मीना अग्रवाल, सीमा पोद्दार, प्रीति अग्रवाल, मीरा टिबड़ेवाल, करूणा अग्रवाल

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *