रांची: 4 अप्रैल को “केंद्रीय युवा महावीर मंडल” की बैठक अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में “मेन रोड” स्थित बन रहे अपने मंच पर हुआ,बैठक के उपरांत “केंद्रीय युवा महावीर मंडल” के तरफ से श्रीराम भक्तों के बीच महावीर पताका का वितरण किया गया । अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने बैठक में कहा कि दिनांक 5 अप्रैल को संध्या 6 बजे , पंडाल लोकार्पण के पूर्व भव्य हनुमान चालीसा का पाठ एवम् भव्य महाआरती 101 दिया प्रज्वलित कर किया जाएगा । शंखनाथ के ध्वनि के साथ पंडाल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथियों और केंद्रीय युवा महावीर मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा किया जाएगा उसके बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा। रात में आने वाले झांकियों के बीच प्रथम और द्वितीय पुरस्कार सहित अनेकों पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
आज की बैठक और महावीर पताका वितरण में निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, लखन कुमार, प्रेम प्रतीक केसरी, मोहन गोस्वामी, शीला उरांव, सुनीता, सुधीर यादव, छोटे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।