हनुमान की तरह ऊर्जा , भगवान राम की तरह मर्यादा में मनाए रामनवमी

The Ranchi News
1 Min Read

रांची: हनुमान की तरह ऊर्जा और भगवान राम की मर्यादा में रहकर रामनवमी मनाने का आनंद ही कुछ और है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर यह बातें कहीं.vएसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार की रात रांची के डोरंडा ,गाड़ीखाना ,संकट मंचन मंदिर मेन रोड , महावीर चौक सहित कई अखाड़ों के बीच पहुचे ,जहां पूजा समितियों के द्वारा उन्हें तलवार और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी आवास में स्थित मंदिर का प्रसाद लेकर एसएसपी खुद सभी अखाड़ों तक पहुचे और सबके बीच प्रसाद का वितरण भी किया. पूजा समितियां के साथ-साथ सभी राम भक्तों को डीआईजी सह एसएसपी रांची ने कहा कि आप सभी हनुमान की तरह ऊर्जा से रामनवमी मनाएं और भगवान राम की मर्यादा का स्मरण रखें।

. इस तरह रामनवमी का त्यौहार मनाने में समाज और प्रशासन दोनों का आनंद दूगुना हो जाएगा . रामनवमी की पूर्व संध्या पर भ्रमण के दौरान डीआईजी सह एसएसपी रांची ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने के लिए सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश भी फील्ड अफसरों को दिए.

साथ ही ऑन स्पॉट पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को ड्यूटी के बारे मे ब्रीफ भी किया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *