रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह उनका शव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से बरामद किया गया. वह खेलगांव हाउसिंग कांम्प्लेक्स के सेक्टर पांच, एनजीएचसी ब्लॉक 3, फ्लैट नंबर-603 में अपने परिवार के साथ रहते थे. दीपाटोली की सेना छावनी में वह कार्यरत थे. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. पुलिस जांच में जुटी है.
रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र में लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की हुई मौत
