ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन कार्यालय, रांची ने तीन माह अक्तूबर, 2024 से दिसंबर, 2024 तक कुल 214 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये हैं. इनमें सबसे अधिक बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किये गये हैं. वहीं, अलग-अलग नियमों का उल्लंघन करने पर अक्तूबर, 2024 में कुल 80, नवंबर में 41 और दिसंबर, 2024 में कुल 93 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं. अकेले, साल 2024 में कुल 3628
ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हुए हैं. वाहन में छेड़छाड़ करने पर हुई कार्रवाई : तीन माह में अनसेफ कंडीशन
यानी वाहन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर कुल 26, दो पहिया वाहनों में पीछे बैठे लोगों के हेलमेट नहीं पहनने पर 82 और दो पहिया वाहन चलाते समय खुद वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 106 लोगों के डीएल सस्पेंड किये गये हैं
तीन माह में कुल 214 लोगों के हुए डीएल सस्पेंड
पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी तीन माह के लिए डीएल (ड्राइविंग लाइसेस) सस्पेंड किया जाता है. जबकि, तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेस रद्द कर दिया जाता है.
अखिलेश कुमार, डीटीओ, रांची