रांची: तेलंगाना सरकार द्वारा ओबीसी का आरक्षण ऐतिहासिक 42% किए जाने की घोषणा करने पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की बैठक में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी जी के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा ओबीसी का आरक्षण जनसंख्या अनुपात में करने की जो अभियान चलाई जा रही है इस घोषणा से प्रतीत होता है की सिर्फ घोषणा नहीं है यह जमीन पर भी दिख रहा है।
झारखंड के संदर्भ में कहा कि राज्य सरकार ने नवी अनुसूची में डालने के लिए विधानसभा से पारित कर महामहिम के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजी गई है लेकिन वहां पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा की मांग है कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव को नवीं अनुसूची में डाली जाए।
प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी देश में सभी वर्गों को उनके जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी देने की अभियान चलाई है। तेलंगाना में ओबीसी को 42% आरक्षण देने की घोषणा से परिलक्षित हो रही है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के प्रति आभार और धन्यवाद देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, दिलीप वर्मा, महासचिव रामावतार कश्यप, प्रो प्रेम नंदन मंडल,सचिव जगदीश साहू, अजय मेहता,सुरेश ठाकुर, राम लखन यादव, सुग्रीव यादव प्रमोद कुमार, जयराम ठाकुर, संतोष सोनी, संजय मेहता, अरुण प्रमाणिक, अशर्फी चंद्रवंशी आदि का नाम शामिल है।