श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष बने कुणाल अजमानी एवं महासचिव मुनचुन राय

The Ranchi News
3 Min Read

राँची: श्री महावीर मंडल रांची महानगर की आम सभा की बैठक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड के तीसरे तल्ले के सभागार में आयोजित की गई ।

बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2025- 26 के लिए नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कुणाल अजमानी को अध्यक्ष एवं मुनचुन राय को महासचिव चुना गया एवं अन्य पदाधिकारीयो की भी घोषणा की गई ।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित *अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष से भी अधिक भव्य पूजा का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई जाएगी तथा महाष्टमी के दिन हमारे शिविर में आए छोटा से बड़े सभी झांकियां को एवं सभी ताशा पार्टियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा और विभिन्न अखाड़ों को प्रोत्साहित करने हेतु समिति के द्वारा सभी अखाड़ेधारियों को बुलाकर झंडा और तलवार का वितरण किया जाएगा* नई कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री रांची के सांसद संजय सेठ ,राज्यसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राँची विधायक सी पी सिंह , विष्णु अग्रवाल, रंजन सिंह, अजीत सहाय, मुख्य सलाहकार श्री श्री महामंडलेश्वर श्री महंत सूर्यनारायण त्यागी ,संरक्षक मंडल : शेखर शरण, प्रेम वर्मा , अमरेंद्र सिंह पप्पू , रमेश बाली ,शिव गुप्ता , अशोक चौधरी संयोजक : डॉक्टर दिलीप सोनी सहसंयोजक : श्यामानंद पांडे

अध्यक्ष कुणाल अजमानी

उपाध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, बजरंग वर्मा राजीव चटर्जी अमित सिंह,प्रवीण लोहिया, राजेश्वर राजन, ललित चौधरी, राजेश साहू उपाध्यक्ष -सह मीडिया प्रभारी रोहित शारदा, प्रचार प्रसार सुमित कक्कड़ ,कोषाध्यक्ष नवजोत अलंग, महेश सोनी, अनिल केसरी, महासचिव मुनचुन राय ,संगठन सचिव रवींद्र वर्मा ,सचिव रवि प्रकाश टुन्ना ,रोहित पांडे ,राहुल सिन्हा चंकी, सतीश सिन्हा ,अमित गुप्ता, अमित चौधरी ,विकास सिंह, संयुक्त सचिव अमरनाथ सरकार, सनी साहू ,विक्रांत विश्वकर्मा ,रोमिल, संतोष सिंह ,अमित वर्मा ,निशांत मासूम ,रवि सोनी ,पंकज कुमार ,अमन जयसवाल, अविनाश,डॉक्टर अनिल कुमार, कुणाल आनंद भास्कर, मीडिया प्रभारी पिंटू दुबे ,नीतीश मिश्रा ,संजय सुमन , प्रवक्ता बादल सिंह ,मंच व्यवस्था यश चंद्र साहू ,शैली चंद्र साहू, श्री संकट मोचन मंदिर जिर्णोद्धार समिति मुकेश अग्रवाल ,दीपक अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी रामू सोनी अमित वर्मा ,स्वागत समिति अंकुर गरोड़िया,धीरज तनेजा ,मुकेश काबरा, मुकेश पांडे ,दिवेश अजमानी, उमेश साहू ,दीपक मारु ,राकेश जैन, शशांक राज, राजीव रंजन ,रोहित अग्रवाल सुनील साहू ,राकेश चौधरी, विवेक गुप्ता ,उमेश साहू ,सिद्धार्थ सचदेवा राज श्रीवास्तव ,निखिल पोद्दार ,प्रकाश डोलिया ,प्रेमचंद श्रीवास्तव ,मनीष सराफ ,निश्चय गुप्ता अनिल जलन ,आयोजन समिति अटल पांडे आशुतोष सिंह ,मोनू शुक्ला ,मनीष गुप्ता ,सुजल शर्मा ,जीत प्रकाश ,मोहित राज, रिंकू कुमार, विक्रांत राणा ,रमेश गुप्ता, कृष्ण मिश्रा ,धीरज कुमार ,पवन गुप्ता, शांतनु भास्कर ,कुणाल गुड्डू, शेखर दुबे ,पवन शर्मा ,पवन पोद्दार, रोहित पोद्दार ,बलराम जायसवाल,डॉ प्रेम सोनी, सुशील दुबे, समीर सिंह,अमन कुमार सिंह साहित्य अन्य पदाधिकारी की विधिवत घोषणा की गई।ये जानकारी बादल सिंह ने दिया |

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *